Jharkhand Lok Sabha Election 2024: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इंडिया गठबंधन से बगावती तेवर अपना कर पार्टी ने झारखंड के चार लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. रांची स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. पार्टी की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई.
लोहरदगा,पलामू ,चतरा और दुमका सीट के प्रत्याशियों के नाम घोषित
Jharkhand प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर मेहता ने कहा है कि INDI गठबंधन में CPI ने हजारीबाग सीट भी मांग रखी थी . जिसे नहीं माना गया. पार्टी ने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि उसे अगर हजारीबाग सीट नहीं मिलती है तो वो अकेले चुनाव मैदान में होगी. इसी के तहत CPI ने लोहरदगा से महेंद्र उरांव, पलामू से अभय कुमार, चतरा से अर्जुन कुमार और दुमका से राजेश कुमार किस्कू को चुनावी मैदान में उतारा है . अगले कुछ दिनों में हजारीबाग सहित दूसरे सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.(Jharkhand Lok Sabha Election)
दरअसल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने झारखंड (Jharkhand) में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से अलग होने का ऐलान करते हुए पहले ही कह दिया था कि वह राज्य की 14 लोकसभा सीट में से आठ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. बता दें कि लोकसभा में भाकपा का झारखंड से कोई सांसद नहीं है. वहीं इंडिया गठबंधन से भाकपा का अलग रूख अपनाना विपक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. (Jharkhand Lok Sabha Election) 2024
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष की ‘लोकतंत्र बचाओ महारैली’, झारखंड से Kalpana Soren भी शामिल