Jharkhand: ED ने Hemant Soren के खिलाफ खोला आरोपों का पिटारा, 5500 पन्नों में दर्ज की चार्जशीट

ED opened the box of allegations against Hemant, 5500 pages charge sheet filed

Hemant Soren ED Chargesheet: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के हाथों झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने के 60 दिन पूरे हो गये। 60 दिन पूरे होने से पहले ईडी ने हेमंत सोरेन पर 5500 पन्नों की प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) दाखिल की। ईडी ने अपने आरोप पत्र में  कोर्ट को हेमंत सोरेन के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की विस्तृत जानकारी दी है। इस आरोप पत्र में ईडी ने यह बताया है कि लैंड स्कैम के जरिये हुई मनी लॉन्ड्रिंग में किसकी क्या भूमिका है। ईडी की इस चार्जशीट में हेमंत सोरेन के अलावा गेलारुयस कच्छप, राजकुमार पाहन, विनोद सिंह और भानु प्रताप के भी नाम शामिल हैं।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी साल 30 जनवरी को गिरफ्तार कर और उनको रिमांड पर लेकर जमीन घोटाला की गहन पूछताछ की है। हेमंत सोरेन के अलावा इसी मामले में अन्य आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद ईडी ने यह आरोप पत्र तैयार किया है।  उल्लेखनीय है कि हेमंत को बड़गाईं अंचल की 8.45 एकड़ जमीन का मामले में गिरफ्तार किया गया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी ईसीआईआर संख्या आरएनजेडओ/25/23 के तहत की गयी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  भाजपा ने जारी की अपनी घोषणा-पत्र समिति, झारखंड से अर्जुन मुंडा का भी नाम

Hemant Soren ED Chargesheet