केजरीवाल का समर्थन करने वालो अन्ना हजारे कुछ कह रहे हैं, उसे भी सुन लो!

Anna Hazare, who supports Kejriwal, is saying something, listen to that too!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को उत्पाद नीति में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और अब तो 10 दिनों की ईडी को कोर्ट से रिमांड भी मिल गयी है। अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। पूर्व से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध और दिल्ली सीएम के समर्थन की आवाजें आ रही हैं। चाहे पूरब में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम चम्पाई सोरेन, झामुमो नेता कल्पना सोरन, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हों, पश्चिम में एनसीपी पवार प्रमुख शरद पवाल, शिवसेना उद्धव गुट के संजय रावत हों, उत्तर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव हों या दक्षिण में डीएके प्रमुख एमके स्टालिन हों सभी एक सुर में केजरीवाल की गिरफ्तार पर सवाल उठा रहे हैं।

मगर क्या किसी ने उन अन्ना हजारे की बात भी सुनी है, जिसके आन्दोलन की उपज केजरीवाल हैं और आज दो राज्यों में अपनी सरकार बना चुके हैं। अन्ना हजारे ने साफ शब्दों में कहा कि ‘जो हुआ, उनके कामों की वजह से हुआ।‘

इंडी गठबंधन के नेता अगर अरविन्द केजरीवाल का समर्थन कर रहे हैं तो सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर निशाना साधा है। अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके कामों की वजह से हुई है। शराब का विरोध करने वाला व्यक्ति ही शराब नीति बना रहा था।

अन्ना हजारे ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी, जो मेरे साथ काम करता था और शराब के खिलाफ हम लोगों ने आवाज उठाई थी, वह आज शराब नीति बना रहा है। इससे मुझे दुख हुआ। लेकिन करेगा क्या, सत्ता के सामने कुछ नहीं कर सकते। अभी जो उसको गिरफ्तार किया गया है, वो उनकी कृति (काम) की वजह से हुआ।‘

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IPL में धोनी ‘राज’ खत्म, अब आया ऋतु ’राज’, CSK ने किया जोरदार आगाज