CSK का यह आगाज कुछ खास है। खास इसलिए क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच बार चैम्पियन बनवाने वाले और पांच और बार फाइनल में पहुंचाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी से किनारा कर लिया। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया। सीएसके ने उद्घाटन मैच में जिस अंदाज से शुरुआत की, उससे यह लगा ही नहीं कि टीम बगैर धोनी की कप्तानी के खेल रही है। सीएसके ने पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 173 रनों पर रोक दिया, उसके बाद 8 गेंदे शेष रहते 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
अपनी कप्तानी में पहला मैच जीतने वाले ऋतुराज ने पूरे मैच में सीएसके की पकड़ ढीली नहीं पड़ने दी। RCB ने भले ही शुरुआत बेहतरीन की, लेकिन मैच के मध्य में टीम की पारी लड़खड़ा गयी। अगर दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने पारी को न सम्भाला होता तो टीम इतना लक्ष्य भी नहीं दे पाती। कार्तिक और रावत ने RCB की पारी की कुछ भले ही कर दी, लेकिन CSK ने जब अपनी बल्लेबाजी शुरू की तो उसने कहीं भी अपनी पड़ ढीली नहीं पड़ने दी। हालांकि कप्तान ऋतुराज ने आरसीबी की बल्लेबाजी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आरसीबी ने आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि मैच का टर्निंग पॉइंट फाफ डू प्लेसी और ग्लैन मैकसवेल के विकेट रहे। उन्होंने इस रोमांचक मैच के में कहा कि उन्होंने मैच को पूरी तरह से इनजॉय किया। ऋतुराज ने यह भी कहा कि मैदान पर महेन्द्र सिंह धोनी की उपस्थिति से भी उनके ऊपर कोई दबाव नहीं आया।
यहां एक दिलचस्प आंकड़ा भी सामने आया है। IPL 2024 की शुरुआत आरबीसी के लिए एक बार फिर निराशाजनक रही। बता दें कि आरसीबी ने जिस प्रकार आज सीजन का पहला मैच कभी नहीं जीता।
- 2008 में कोलकाता नाइज राइडर्स से 140 रनों से हार।
- 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद से 35 रनों से हार।
- 2021 में मुम्बई इंडियन्स से 2 विकेट से हार।
- 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स से 6 विकेट से हा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ेंः रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकी हमला, कंसर्ट में घुसकर 5 गनमैन ने बरसाईं गोलियां, दर्जनों की मौत