प्रदेश BJP ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) के रविकुमार को महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) का एक कथित Audio Clip सौंपा है। BJP ने दावा किया कि ऑडियो क्लिप में विधायक की आवाज है और वह किसी मुखिया रफीक भाई के साथ बातचीत कर रही हैं। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के नेतृत्व में BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा और मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस बातचीत में आचार संहिता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है और भ्रष्टाचार से संबंधित बड़ा रैकेट के होने की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
क्या इस ऑडियो क्लिप में शामिल महिला की आवाज महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह का है ?
वार्तालाप में किस मंत्री के संबंध में बात की जा रही है? और ये बुलबुल कौन है जिन्हें 25 लाख रुपए देने की बात हो रही है ?
जांच का विषय है कि ये मुखिया जी एवम रफीक भाई कौन है ?
ये किस… pic.twitter.com/t4A95UtNZm— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) March 22, 2024
हालाकिं समाचार प्लस इस वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढें: IPL में धोनी ‘राज’ खत्म, अब आया ऋतु ’राज’, CSK ने किया जोरदार आगाज