Jharkhand: रांची लोकसभा क्षेत्र के 28 मतदान केंद्रों में किया गया परिवर्तन, उपायुक्त ने दी जानकारी

Jharkhand: Changes made in 28 polling stations of Ranchi Lok Sabha constituency.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की मतदान केंद्र भवन/स्थल परिवर्तन कुल-28 किया गया।

मतदान केंद्र भवन/स्थल परिवर्तन

(1) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 58- तमाड़, (136), राजकीय उत्क्रमित  मध्य विद्यालय, तिनतिला, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- आँगनबाड़ी केंद्र, तिनतिला।

(2) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 58- तमाड़, (139), राजकीय उत्क्रमित  मध्य विद्यालय, कुरुँगा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- आँगनबाड़ी केंद्र, कुरुँगा।

(3) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 61- सिल्ली, (1), सामुदायिक  भवन डहुआ , भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- मॉडल आँगनबाड़ी केंद्र, डोकाद ।

(4) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 61- सिल्ली , (20), सामुदायिक भवन, पहाड़ सिंह  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- आँगनबाड़ी केंद्र, पहाड़सिंह ।

(5) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 61- सिल्ली, (166), राजकीय उत्क्रमित  मध्य विद्यालय, डोकाद उत्तर भाग (कमरा न-01), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- राजकीयकृत उत्क्रमित  उच्च विद्यालय, डोकाद, उत्तर भाग (कमरा न-01) ।

(6) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 61- सिल्ली, (167), राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, डोकाद दक्षिण भाग (कमरा न-02), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डोकाद दक्षिण भाग (कमरा न-02) ।

(7) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 61- सिल्ली, (184), राजकीयकृत प्रा. वि.विद्यालय, चिरूडीह, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कापीडीह ।

(8) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 61- सिल्ली, (190), राजकीयकृत मध्य विद्यालय, नावाडीह, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय गोवाली  ।

(9) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 61- सिल्ली, (251), राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, जिलिंगसेरेंग़ , भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- पंचायत सचिवालय  जिलिंगसेरेंग़  ।

(10) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 62- खिजरी , (63), नव प्रा. विद्यालय तापे , भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- सामुदायिक भवन तापे ।

(11) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 64- हटिया , (101), कर्मचारी भवन मेराल, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- उत्क्रमित  प्राथमिक विद्यालय दलादिली, बगीचा टोली (कमरा नंबर 1) ।

(12) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 64- हटिया , (102), आंगनबाड़ी केंद्र मेराल, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दलादिली, बगीचा टोली (कमरा नंबर 2) ।

(13) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 64- हटिया , (424), सेठ सीताराम उच्च विद्यालय डोरंडा (कमरा संख्या-5), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- आकाश दीप ऑटिज्म सेरब्रल पाल्सी एवं बौद्धिक अक्षमता केंद्र डोरंडा रांची-2, (कमरा न.-1)

(14) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 64- हटिया , (425), सेठ सीताराम उच्च विद्यालय डोरंडा (कमरा संख्या-6), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- आकाश दीप ऑटिज्म सेरब्रल पाल्सी एवं बौद्धिक अक्षमता केंद्र डोरंडा रांची-2, (कमरा न.-02)

(15) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 64- हटिया , (466), रा. म. वि. कल्याणपुर ,  (कमरा संख्या-1), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- रा. म. वि. कल्याणपुर, (कमरा संख्या-11)।

(16) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 64- हटिया , (467), रा. म. वि. कल्याणपुर  (कमरा संख्या-2), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- रा.म.वि. कल्याणपुर, (कमरा संख्या-12)।

(17) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 64- हटिया , (468), रा. म. वि. कल्याणपुर, (कमरा संख्या-3), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- रा.म. वि. कल्याणपुर  (कमरा संख्या-13)।

(18) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 64- हटिया , (469), रा. म. वि. कल्याणपुर, (कमरा संख्या-4), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- रा.म. वि. कल्याणपुर  (कमरा संख्या-14)।

(19) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 65- कांके, (258), राज्यकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयपुर कोंगे, (कमरा संख्या-2), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- विश्वा गेस्ट हाउस रिसेप्शन कमरा पानीकल कांके रोड़।

(20) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 66- मांडर, (5), उत्क्रमित प्रा. वि. तालाब मोहल्ला बलसोकरा (कमरा संख्या-1), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- रा. कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिडरा (कमरा संख्या-2) ।

(21) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 66- मांडर, (6), उत्क्रमित प्रा. वि. तालाब मोहल्ला बलसोकरा (कमरा संख्या-2), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- रा. कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिडरा (कमरा संख्या-3) ।

(22) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 66- मांडर, (32), आंगनबाड़ी केंद्र चान्हो, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चान्हो टिकराटोली।

(23) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 66- मांडर, (34), राजकृत प्राथमिक विद्यालय पाटूक, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- नव प्राथमिक विद्यालय पूरबटोली।

(24) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 66- मांडर, (56), सामुदायिक भवन चंपाडीह, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चंपाडीह।

(25) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 66- मांडर, (75), सामुदायिक भवन बेजाँग, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- आर. सी. प्राथमिक विद्यालय बेजाँग।

(26) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 66- मांडर, (83), सामुदायिक भवन तुरीटांड, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- तरंगा लैंप्स लि. तुरीटोला, पंचायत तरंगा।

(27) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 66- मांडर, (84), आंगनवाड़ी-सह-नियोजन केंद्र मधुकम, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मधुकम।

(28) रांची, विधानसभा संख्या एवं नाम- 66- मांडर, (275), राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसियातु, (कमरा संख्या-2), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- नव प्राथमिक विद्यालय भैसादोन बेड़ो-1)।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार NDA में सीटों पर बनी बात! BJP 17, JDU 16 पर सहमत, सहयोगी दलों में भी सहमति!