Nawada News: जिसने डसा उसी सांप को डिब्बे में जिंदा बंद कर अस्पताल लेकर पहुंचा शख्स, डॉक्टर की मेज पर रखकर बोला- इसी ने मुझे काटा

nawada news, nawada snake, nawada latest news

Nawada News: नवादा में एक शख्स को जहरीले सांप ने काट लिया इसके बाद जो हुआ उसे देख सब दंग रह गए दरअसल, शख्स ने सांप को पकड़ कर डब्बे में बंद कर दिया और डब्बे में बंद सांप को लेकर सीधा सदर अस्पताल पहुंच गया
यह देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया सभी मरीज घबरा गए. शख्स ने ऐसा इसलिए किया ताकि डॉक्टर को पता चल सके की उसे किस सांप ने काटा है. घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पिथौरी गांव का है जहां पिथौरी गांव निवासी आशिफ अंसारी जो राज मिस्त्री का काम कर वापस घर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान पिथौरी मोड़ के समीप सांप ने उनके पैर में काट लिया.

इसके बाद भी युवक बिना घबराए सांप को पकड़कर अपने परिजन के साथ सदर अस्पताल पहुंचा तो उसे देखकर अस्पताल के लोग हैरान रह गए उसने डॉक्टरों को सांप दिखाकर कहा कि इसने मुझे पैर में डस लिया है. डॉक्टर के पूछने पर शख्स ने बताया कि इस सांप ने मुझे काट लिया है, इसलिए इसे यहां लेकर आया हूं ताकि कोई शंका न रहे कि किस सांप ने काटा है वहीं, इमरजेंसी देख रहे डॉक्टर मरीज का तत्काल इलाज किया फिलहाल युवक का इलाज जारी है, उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: लोकसभा से ठीक पहले नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, इन मंत्रियों ने लिया शपथ