Bihar Sitamarhi Loot: इलाज कराने दिल्ली गया था पूरा परिवार, 10 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर

Bihar Sitamarhi Loot

Bihar Sitamarhi Loot: सीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी अंतर्गत शांति नगर मोहल्ले में एक घर का ताला तोड़कर 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली गई है. अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सोना चांदी के आभूषण व नगद समेत 10 लाख की हुई चोरी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार के घर में चोरी हुई है संदीप कुमार अपने पूरे परिवार के साथ इलाज करने के लिए दिल्ली गए थे इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगद आभूषण समेत 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली है घटना की सूचना के बाद में मेहसौल ओपी पुलिस मौके पर पहुंची है जो जांच कर रही है बताया जा रहा है कि संदीप कुमार 6 दिनों से दिल्ली थे संदीप कुमार के भाई घर की सुरक्षा में सोने के लिए आते थे लेकिन बीती रात उनके भाई सोने नहीं आए इसी दौरान चोरी हो गई उनके भाई घर पर पहुंचे हैं तो पाया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और घर का अंदर का सारा सामान चोरी हो चुका है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: YouTuber Manish Kashyap लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, Tejashwi Yadav को खुली चुनौती, कहा- तेजस्वी से 4 गुना ज्यादा रोजगार मैं दूंगा

Bihar Sitamarhi Loot