भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के सोशल मीडिया पोस्ट से एक बार फिर चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गयी है. उन्होंने अपने ऑफिसियल ‘X’ हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा है की वो अपनी जनता के लिए चुनाव जरुर लड़ेंगे. लेकिन वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है.
दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं पवन सिंह
सूत्रों एक अनुसार पवन सिंह बीजेपी छोड़कर किसी दूसरे दल से भी चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी जानकारी मिल रही है. हालांकि पवन सिंह कहां से और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर उनकी ओर से अभी तक को आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. दरअसल पवन सिंह बिहार से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में उन्होंने अपनी बात बता दी थी. वहीं उन्होंने कल मंगल पांडे से भी मुलाकात की थी.