Jharkhand Cabinet Meeting: चम्पाई कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Jharkhand Cabinet Meeting: चंपई सोरेन के नेतृत्व में मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में  30 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.  जिन प्रस्तावों पर कैबिनेट की मंजूरी मिली है उनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से बीपीएल को जोड़ा गया है. इसके लिए झारखंड के 11 और राज्य के बाहर के 20 तीर्थ स्थानों को जोड़ा गया है. नई दिल्ली के नए झारखंड भवन के लिए 105.29 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. झारखंड के सरकारी स्कूलों में क्लास 9 में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक खरीह के लिए राशि में वृद्धि की दई है. अब बच्चों को पुस्तक खरीदने के लिए 750 रुपये के बदले 902 रुपये दिये जाएंगे. राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के परिवहन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है.

 

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार