लालू के करीबी सुभाष यादव पर ED का शिकंजा, पटना में कई ठिकानों पर रेड, जानिये पूरा मामला

subhash yadav

बालू कारोबारी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुभाष यादव के आवास पर ईडी का छापा पड़ा है. दानापुर स्तिथ उनके आवास के साथ-साथ मां मरछिया देवी अपार्टमेंट और नासरीगंज बिस्किट फैक्ट्री में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है. बालू कारोबार से संबंधित मामले में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है.

क्या है मामला?

सूत्रों के मुताबिक करीब आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. बालू कारोबार में कथित धांधली से जुड़े मामले में ये एक्शन लिया गया है. उनके कई ठिकानों पर लगातार रेड चल रही है. इसी के तहत मां मरछिया देवी अपार्टमेंट, नासरीगंज बिस्किट फैक्ट्री में ईडी की टीम के द्वारा सर्च अभियान जारी है.

जांच एजेंसी की रडार पर सुभाष: आरजेडी नेता सुभाष यादव के खिलाफ पहले भी जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की थी. साल 2018 में उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी. दो साल पहले भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके आधा दर्जन ठिकानों पर छापे मारे थे.

लालू के करीबी हैं सुभाष यादव: असल में सुभाष यादव को लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. वह झारखंड के चतरा से 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि उनको बीजेपी कैंडिडेट से शिकस्त मिली थी. राष्ट्रीय जनता दल में उनका दखल माना जाता है. समय-समय पर उनको लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ भी देखा जाता है.