बैंकॉक में खेली जा रही 15वीं Asian Lawn Ball Championship में भारत की पुरुष फोर टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारतीय टीम में बिहार के चंदन कुमार सिंह और झारखंड के अभिषेक लकड़ा, सुनील बहादुर व आलोक लकड़ा शामिल हैं।
इसे भी पढें: 1932 आधारित स्थानीयता नीति, और OBC आरक्षण मुद्दे पर JMM करेगा राष्ट्रपति से बात, पत्र लिखकर मांगा समय