Jairam Mahto गिरिडीह से लड़ेंगे चुनाव, रांची कोडरमा समेत छह सीट पर पार्टी उतारेगी प्रत्याशी

jairam mahto, jairam mahto loksabha election, jairam mahto loksabha, jairam mahto giridih, giridih loksabha

झारखंड के छोटे-बड़े गांव-कस्बों में अपनी गाड़ी (जीप) के बोनट पर खड़े होकर भाषण देने वाले एक युवा नेता को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। ‘युवा टाइगर’ के रूप में चर्चित इस छात्र नेता Jairam Mahto के भाषण में सिर्फ स्थानीय मुद्दे, युवाओं को रोजगार, भाषा और अपने हक-अधिकार की बात होती हैं। जींस और टी-शर्ट पहने इस नेता की बातें भी स्थानीय भाषा में इस तरह से सीधी-सरल होती है कि उन्हें सुनने आए ग्रामीणों पर बड़ा इसका प्रभाव पड़ता है।

बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां मनचाही सीट से चुनाव लड़ने का दे रहे थे ऑफर को ठुकराया!

रांची, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ और धनबाद जिले में गांव-गांव घूम कर अपने संगठन को मजबूत बनाने वाले इस शख्स ‘जयराम महतो’ पर बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य दलों के बड़े नेताओं की भी नजर है। जयराम महतो खुद स्वीकार करते हैं, कांग्रेस-बीजेपी और अन्य पार्टियां उन्हें आगामी चुनाव में मनचाही सीट देने का ऑफर दे रही हैं। लेकिन उन्होंने जनता के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने के लिए झारखंड भाषा खतियानी संघर्ष समिति नामक संगठन बनाया है। इसे वे आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल का स्वरूप देने की तैयारी कर रहे हैं।

इसे भी पढें: रांची की Dipti Kumari ने Khelo India National Women Archery Tournament में जीता Gold Medal