Ranchi के St. Xavier College में मतदाता जागरूकता के लिए EVM और VVPAT प्रदर्शन और Mock Poll का आयोजन

st xavier college ranchi

St. Xavier College: भारतीय निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के आलोक में तथा यूजीसी के निर्देशानुसार संत जेवियर महाविद्यालय (ऑटोनॉमस) ,रांची के इलेक्ट्रोरल लिट्रेसी क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय रांची के सहयोग से महाविद्यालय प्रांगण में बुधवार को मतदाता जागरूकता हेतु EVM एवं VVPAT प्रदर्शन एवं Mock Poll का आयोजन किया गया। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया संबंधी जागरूकता हेतु निर्मित चलचित्र के माध्यम से युवाओं में मतदान के प्रति जागरूक किया गया। आयोजन के दौरान जिला प्रशासन से अभिषेक कुजूर , अनोज खालको एवं रामजी यादव के द्वारा ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया एवं मतदान के प्रति युवाओ को जागरूक किया गया।

इस आयोजन के अंत में सभी छात्र छात्राओं को मतदाता परिक्रिया से जोड़ने के उदेश्य से EVM एवं VVPAT के माध्यम से वोट कैसे करना है यह सिखाया गया । छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान की प्रक्रियाओं और ईवीएम के प्रयोग को सिखा। इस आयोजन का उद्देश्य छात्र छात्राओं में मतदान के प्रति जागरूकता,मतदान में आने वाले परेशानियों एवं उनके मतदान का महत्व समझने हेतु सदेश देना था। महाविद्यालय द्वारा दिनांक 21 फरवरी से 6 मार्च तक मतदाता पंजीकरण कैंप का भी आयोजन किया गया है। मंगलवार (6 मार्च 2024) तक 204 लोगों को वोटर के रूप में पंजीकृत किया जा चुका है।

आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर नबोर लकड़ा , उपप्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, उपप्राचार्य डॉ फादर अरुण मिंज , महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ अनिरबान गुप्ता, इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के प्रेसिडेंट प्रोo बीoकेo सिन्हा एवं नोडल ऑफिसर डॉ आशुतोष पांडेय, राजनीति शास्त्र विभाग के शिक्षकों में डॉo विजय शर्मा, प्रो o सौम्या सिन्हा, डॉo श्रेया पांडेय प्रोo विकास रंजन प्रोo उत्कर्ष उन्नयन का प्रमुख योगदान रहा । महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर अजय कुमार एवं प्रकृति कृष्णन लकड़ा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सूरज मंडल एवं अन्य के सम्मिलित प्रयास से इस कार्य को संचालित किया जा रहा है ।

 

इसे भी पढ़ें: HC ने कहा- खरकई डैम अधूरा नहीं रोका जाना चाहिए, खर्च हो चुके हैं 6100 करोड़