लोकसभा 2024 के चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयार है और अपने नेताओं की छवि को बढ़ाने में जुट गई हैं. वहीं चुनाव प्रचार के साथ साथ-साथ पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है.
पटना रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजद अध्यक्ष लालू यादव के द्वारा किए गए व्यक्तिगत हमले को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बना लिया है. वहीं बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने महाराष्ट्र की नागपुर रैली में लालू यादव पर पलटवार करते हुए लालू को ‘चारा चोर’ तक कह दिया. इससे राजद पार्टी भड़क गई है. इसके बाद राजद नेता अब स्मृति पर व्यक्तिगत हमला करने लगे हैं.
‘दूसरे का पति चोरी करने वाला’ बताया’
भाजपा नेता को निशाने पर लेते हुए राजद प्रवक्ता सारिका पासवान ने उनपर (Smriti Irani) पर्सनल अटैक किया. स्मृति ईरानी के शरीर से लेकर उनके चरित्र तक पर सारिका ने कमेंट किए. सारिका (Smriti Irani) ने स्मृति को ‘दूसरे का भतार (पति) चोरी करने वाला’ बताया. गौरतलब है कि, स्मृति ईरानी ने अपनी दोस्त के पति से शादी की थी.
‘बीफ चिली बेचने वाले की मां’
राजद सुप्रीमो को चारा चोर कहने को लेकर राजद प्रवक्ता सारिका पासवान ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को गोवा में बीफ चिली बेचने वाले की मां बताते हुए उन्हें कुकुर (कुत्ता) जैसा भौंकने वाली बताया.सारिका पासवान ने वीडियो जारी कर स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. हालांकि, उन्होंने खुलकर स्मृति का नाम तो नहीं लिया है. लेकिन साफ तौर पर पता चल रहा है कि वो ये सारी बातें भाजपा नेता को ध्यान में रखकर कह रही हैं.
नाथ-ने में देर नहीं होगा
वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ” फिर नाथ देते हैं, इसलिए देह की गर्मी को, दिमाग के अकड़ को औकात के अनुसार रखो, नहीं तो नाथ-ने में देर नहीं होगा.”
औकात में रहने की भी नसीहत दी
सारिका (Smriti Irani) ने स्मृति ईरानी को औकात में रहने की भी नसीहत दी है. सारिका पासवान ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा को समझ चुकी है. उन्होंने स्मृति ईरानी को धमकी भरे लफ्जों में चुनौती देते हुए कहा कि बिहार की जनता कालिख पोतने के लिए तैयार बैठी है.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : 5 दिनों के अंदर PM Modi का दूसरी बार बिहार दौरा, बेतिया को देंगे करोड़ों की सौगात, जनसभा में नहीं रहेंगे नीतीश कुमार