PM Modi Bihar: 5 दिनों के अंदर PM Modi का दूसरी बार बिहार दौरा, बेतिया को देंगे करोड़ों की सौगात, जनसभा में नहीं रहेंगे नीतीश कुमार

pm modi bihar, pm modi bettiah, pm modi news

PM Modi Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री की जनसभा बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में होनी है जहां वो एक साथ बिहार के लोगों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस बीच पीएम की सभा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल बेतिया में होने वाली जनसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार हिस्सा नहीं लेंगे. पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी प्रधानमंत्री के साथ बेतिया में मंच साझा करना था लेकिन जो ताजा जानकारी मिली है उसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार अब पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में नहीं जाएंगे.

दरअसल नीतीश कुमार को बुधवार की शाम ही पटना से दिल्ली रवाना होना है जहां से नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को विदेश दौरे के लिए उड़ान पकड़ेंगे. नीतीश कुमार की बुधवार की शाम 6:40 पर पटना से फ्लाइट है ऐसे में उनके दिल्ली शेड्यूल को देखते हुए बेतिया का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी जनता दल यूनाइटेड की तरफ से दी गई है.

नीतीश कुमार की गैर मौजूदगी में उनके करीबी और बिहार सरकार के वरीय मंत्री विजय कुमार चौधरी सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होंगे. आपको बता दें कि चार दिनों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले जब वह बेगूसराय और औरंगाबाद में आए थे तो नीतीश कुमार उनके साथ दोनों जगह पर दिखे थे लेकिन बुधवार की होने वाली पीएम की जनसभा से नीतीश कुमार ने दूरी बना ली है.

इसे भी पढें: CM Champai के प्रधान सचिव के पद से हटाए गये IAS विनय चौबे, झारखंड के 5 IAS अधिकारियों का तबादला

PM Modi Bihar