Hemant Soren : ST-SC Act मामले में Jharkhand High Court से ED अधिकारियों को राहत, Hemant Soren ने दर्ज कराया था केस

Hemant Soren SC-ST

Hemant Soren SC-ST: तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से ED के अधिकरियों के एसटी-एससी थाना में दर्ज मामले के खिलाफ दाखिल ईडी याचिका पर झारखण्ड हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने ED के अधिकारीयों को राहत देते हुए उनके खिलाफ किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश दिया है. ED के अधिकारीयों की याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई. ईडी की ओर से लोक अभियोजक अमित कुमार दास ने पक्ष रखा.

ये भी पढ़ें : गर्मियां आने वाली हैं, वाटर सप्लाई का क्या है प्लान? HC ने रांची नगर निगम से पूछा सवाल