जयंत सिन्हा और गौतम गंभीर कर चुके हैं सन्यास का एलान
इससे पहले, पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर और झारखंड के हजारीबाग लोकसभा सीट से सांसद जयंत सिन्हा ने शनिवार को भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने से पहले ही सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का फैसला किया था. दोनों नेताओं ने भाजपा आलाकमान को पत्र लिखकर दायित्वों से मुक्त करने का आग्रह किया था. भाजपा के ऐसे तीसरे सांसद के रूप डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) सामने आए हैं. हालांकि, उन्होंने एक दिन बाद खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का निर्णय किया है.
सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट
डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने निर्णय को लेकर इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद, जिसके दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, जिसे मैंने अनुकरणीय अंतर से जीते, और पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया. अब अपनी जड़ों की ओर लौटने के लिए सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहा हूं. नमन.’
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखण्ड- बिहार
ये भी पढ़ें : धनबाद, चतरा और गिरिडीह सीट पर क्यों है सस्पेंस? पुराने चेहरों पर भरोसा या नए पर दांव