BJP Jharkhand List 2024: धनबाद, चतरा और गिरिडीह सीट पर क्यों है सस्पेंस? पुराने चेहरों पर भरोसा या नए पर दांव

BJP Jharkhand List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड में 14 में से 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. (BJP Jharkhand List)  लेकिन, पार्टी ने तीन सीट चतरा, गिरिडीह और धनबाद पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की. इन सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. जहां भाजपा की पहली सूची (BJP Jharkhand List) में दो सीटों चतरा और धनबाद पर उम्मीदवारों की घोषणा अगले चरण में होगी, वहीँ एनडीए गठबंधन के तहत गिरिडीह सीट आजसू के खाते में जाना तय माना जा रहा है. धनबाद सीट से  पीएन सिंह सांसद है, चतरा से सुनील सिंह तो वहीं गिरिडीह सीट सहयोगी आजूस के चंद्रप्रकाश चौधरी सांसद हैं. बता दें कि एनडीए का चतरा, गिरिडीह और धनबाद  की तीनों सीटों पर कब्जा बरकरार है. चतरा और धनबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवारों ने वर्ष 2019 में जीत दर्ज की थी, तो गिरिडीह सीट पर सुदेश महतो की पार्टी आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत  दर्ज की थी.

धनबाद सीट को लेकर भाजपा से हैं कई दावेदार 

बात करें धनबाद सीट  की तो  तो यहां के वर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह लगातार तीन बार से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार उनके उम्र का हवाला देकर उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाने की चर्चा जोरों जोरों पर है. वहीँ धनबाद से भाजपा की ओर से कई लोगों की भी दावेदारी है . इनमें धनबाद के विधायक राज सिन्हा, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के नाम सामने आ रहे हैं. तो वहीँ धनबाद से बाघमारा के विधायक ढुलू महतो की भी दावेदारी की भी चर्चा जोरों पर है.

सुनील सिंह का होगा पत्ता साफ़! भोक्ता भी हैं प्रबल दावेदार?  

चतरा संसदीय क्षेत्र में पिछले दो टर्म से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील कुमार सिंह का कब्जा रहा है. लेकिन इस बार यहाँ से बीजेपी द्वारा पहली सूची में उम्मीदवार की घोषणा (BJP Jharkhand List) न कर सस्पेंस खड़ा कर दिया है. स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता और नेताओं के इनके खिलाफ मुखर रहने की वजह से इनकी उम्मीदवारी पर संशय बना हुआ है.  साथ ही लोगों के बीच इनके निष्क्रिय रहने की वजह से नाराजगी की भी खबर हमेशा आती रही है. वर्तमान सांसद सुनील सिंह पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में समय नहीं देने का आरोप हमेशा से लगता रहा है.  अब जब इंडिया गठबंधन मजबूत हुआ है, तो ऐसे में भाजपा आलाकमान एक भी लोकसभा की सीट गंवाना नहीं चाहेगी.  वहीँ सियासी गलियारे में यह चर्चा भी जोरों पर है कि राजद विधायक और वर्तमान राज्य सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता भाजपा का दामन थाम इस सीट से उम्मीदवार बन सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इसके अलावा गिरिनाथ सिंह, प्रवीण सिंह और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव भी टिकट की जुगाड़ में लगे हैं. लेकिन सत्यानंद भोक्ता को सियासी हलकों में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है .

गिरिडीह लोकसभा सीट पर है आजसू का कब्जा

2019 में  गिरिडीह लोकसभा सीट एनडीए में शामिल AJSU के खाते में गई थी. यहां से आजसू की ओर से चंद्र प्रकाश चौधरी को मैदान में उतारा गया था. उन्होंने झारखंड झामुमो के उम्मीदवार जगरनाथ महतो को हराया था. इसलिए यह तय है कि भाजपा यहाँ  उम्मीदवार नहीं उतारेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि धनबाद और चतरा से भाजपा के वर्तमान सांसदों की उम्मीदवारी बरकरार  रहेगी या जाएगी.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : BJP Loksabha List: आसनसोल से टिकट मिलने के बाद Pawan Singh का बड़ा ऐलान, कहा- इस सीट से नहीं लडूंगा चुनाव, हो गया खेला !