मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन श्रीशिव बरात में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में श्रीशिव बरात आयोजन केंद्रीय महासमिति, पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले शिव बरात में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल से महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले शिव बारात के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।
मौके पर श्रीशिव बरात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर के नंद किशोर सिंह चंदेल, गुलशन मिड्ढा सहित अन्य उपस्थित थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: HEC की खाली पड़ी जमीन रैयतों को वापस की जाये, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने विधानसभा में उठाया मुद्दा