7, 000 रुपए घुस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप

Ranchi : ACB की टीम ने चान्हो में राजस्व कर्मचारी बेंजामिन कुजूर को घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी से पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला

कोको निवासी पीड़ित सुनीत उरांव ने एसीबी में लिखित शिकायत की थी. जिसमें बताया गया था कि 6 फरवरी को सनिया उरांव से 5 डिसमिल जमीन खरीदी थी. जिसका म्यूटेशन कराने के लिए ऑनलाईन आवेदन चान्हो अंचल में किया था. पीड़ित राजस्व कर्मचारी से मिल कर म्यूटेशन के संबंध में बात करने पर कर्मचारी व्यांजन मिंज उर्फ बेंजामिन कुजूर ने म्यूटेशन करने के एवज में 11,000 रुपये रिश्वत की मांग की.

पीड़ित के आवेदन पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार प्रजापति से मामले का सत्यापन कराया गया. मामला सही पाये जाने के बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी व्यांजन मिंज उर्फ बेंजामिन कुजूर को 7,000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.