Deoghar बाबाधाम से बासुकीनाथ तक जल्द शुरू होगी Helicopter सेवा

Deoghar News: गोड्डा लोकसभा के बीजेपी सांसद के भागीरथी प्रयास से देवघर में एम्स, एयरपोर्ट, जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजना धरातल पर उतर चुकी हैं।वही अब सांसद निशिकांत दुबे ने श्रद्धालुओ की परेशानी को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा की जल्द ही बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर से बासुकीनाथ धाम दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है।अब देवघर से बाबा बासुकिनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु हेलिकॉप्टर से सीधा बासुकीनाथ जा सकेंगे ।साथ ही उन्होंने कहा की देवघर एयरपोर्ट से बासुकिनाथ तक हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत के लिए पहले से ही वो काफी प्रयासरत थे।उनके प्रयास से नागर विमानन विभाग से हेलीकॉप्टर सेवा के लिए टेंडर निकाल दिया गया है।

20 मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। भरसक आगामी श्रावणी मेला से पहले हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना है।इसके लिए जल्द ही बासुकिनाथ में हैलीपेड बनाया जायेगा ।यह सभी बातें सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन का उद्घाटन व देवघर-डिब्रुगढ़ ट्रेन के शुभारंभ के दौरान कही।