लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची कुछ दिनों के भीतर आने की उम्मीद है. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने 100 से अधिक उम्मीदवारों ने नाम फाइनल कर दिए हैं. इन नामों में पीएम मोदी और अमित शाह की सीट भी शामिल है. वहीँ जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बीजेपी की केंद्रीय समिति की बैठक में 100 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल होने की बात कही जा रही है. जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) का नाम सामने आ रहा है . उन्हें बॉलीवुड अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतारे जाने की चर्चाएं तेज हैं.
यहाँ फिलहाल तृणमूल कांग्रेस से बॉलीवुड अभिनेता रहे शत्रुघ्न सिन्हा (shatrughna sinha) सांसद हैं. अगर बीजेपी इस सीट पर पवन सिंह (pawan singh ) को अपना उम्मीदवार बनाती है तो यहाँ दो बिहारियों के बीच चुनावी टक्कर देखने को मिलेगी.
गौरतलब है कि पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्मों में अपने अभिनय और गायकी के साथ ही उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है. पवन सिंह की गिनती भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में की जाती है.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
यह भी पढ़ें : तंबाकू कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, लैंबोर्गिनी-रोल्स रॉयस जैसी 60 लग्जरी कार समेत करोड़ों की नकदी जब्त