झारखंड के हज यात्रियों के लिये रांची एयरपोर्ट बने इम्बारकेशन पॉइंट : शिल्पी नेहा तिर्की

मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Turkey) ने कहा है कि झारखण्ड से प्रति वर्ष हज़ यात्रा के लिये जेद्दा जानेवाले 3000-3200 हाजियों के लिये रांची के बिरसा मुण्डा हवाई अड्डे को इम्बारकेशन पॉइंट बनाया जाये.

आज विधानसभा में शून्य काल के दौरान बोलते हुए श्रीमती तिर्की ने कहा कि सन 2009 से 2019 तक रांची का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा ही झारखण्ड से जेद्दा जाने वाले हज यात्रियों के लिए इम्बारकेशन पॉइंट था लेकिन 2020 में कोलकाता एयरपोर्ट को झारखण्ड के हज यात्रियों के लिये इम्बारकेशन पॉइंट घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि इसके कारण झारखण्ड के हज यात्रियों को पहले कोलकाता जाना पड़ता है जिसके कारण अनावश्यक रूप से उन्हें आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. श्रीमती तिर्की ने सरकार से मांग की है कि झारखण्ड के रांची एयरपोर्ट को झारखण्ड के सभी हाजियों के लिए इम्बारकेशन पॉइंट बनाने की दिशा में सरकार कार्रवाई करे.