झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नये यातायात पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल एवं आरटीए सचिव संजीव कुमार का महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडे, प्रदेश महासचिव गुड्डू श्रीवास्तव ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। महासंघ ने आरटीए सचिव से सीएनजी ऑटो परमिट की संख्या बढ़ाने के संबंध में बातचीत की एवं जल्द से जल्द ऑटो चालकों को परमिट मिल सके इसके लिए अनुरोध किया गया। ऑटो चालकों से अनुरोध है कि अपना ऑटो का कागजात एवं अपना पहचान पत्र आधार कार्ड महासंघ के पदाधिकारी के पास जमा करें जिससे उनको परमिट एव रूट दिलाने में आसानी होगी। यातायात पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालकों को रांची शहर में बेवजह चौक चौराहा जाम नहीं करने की नसीहत दी। साथ ही यातायात नियमों का हर हाल में ऑटो चालक पालन करें, शहर को जाम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: विख्यात आदिवासी नेता और समाजसेवी दयामणि बारला ने थामा कांग्रेस का हाथ