President Droupadi Murmu Ranchi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंच गई है. जहां CUJ में होने वाले दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी है. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक करीब एक हजार पुलिस फोर्स के अलावा 45 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमे रैफ, जैप, जिला बल और आईआरबी शामिल है. इसके अलावा आधा दर्जन आईपीएस अधिकारी, डीएसपी और थानेदार को अलग से सुरक्षा में लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: चंद्रकांत राय बने विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत अध्यक्ष, मिथिलेश मिश्र उपाध्यक्ष