RJD Kiran Devi ED Raid: RJD विधायक किरण देवी के आवास पर ED का छापा, आरा से लेकर पटना तक ताबड़तोड़ रेड

RJD Kiran Devi ED Raid

RJD Kiran Devi ED Raid: RJD विधायक किरण देवी के ठिकाने पर ED का रेड, आरा जिला के अगियाव स्थित घर पर ED का रेड, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुँची ED की दस सदस्य ED की टीम, RJD विधायक किरण देवी के ठिकाने पर ED का रेड, आरा जिला के अगियाव स्थित घर पर ED का रेड, मनी लैंड्रिंग मामले में छापेमारी करने पहुँची है ED की टीम, आरा के संदेश से विधायक है किरण देवी, लालू राबड़ी परिवार की बेहद करीबी है अरुण यादव और किरण देवी का परिवार, इससे पहले भी ED और आयकर की टीम ने की थी किरण देवी के ठिकाने पर छापेमारी की कारवाई, पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी है किरण देवी.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav के काफिले की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, कई जवान घायल

RJD Kiran Devi ED Raid