भारत ने इंगलैंड को रांची में खेले गये चौथे टेस्ट मैच में हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ चौथा टेस्ट जीत लिया, बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब तक खेले गये चार टेस्ट मैचों में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। हैदराबाद में खेला गया पहले टेस्ट मैच इंगलैंड ने जीता था। इस तरह भारत ने सीरीजमें 3-1 की बढ़त बना ली है। पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जायेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था। खेल के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत थी और एक समय भारत के 5 विकेट 120 रनों पर गिर गये थे। लगा कि मैच में कुछ रोमांच आ सकता है, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने इसके बाद कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टेस्ट के साथ सीरीज भी भारत के नाम कर दी।
इंग्लैंड टीम ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, रविन्द्र जडेजा और सरफराज खान को लगातार अंतराल में पवेलियन भेज जीत की अपनी उम्मीदें कायम रखी थी, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरैल की बेहतरीन साझेदारी के दम पर भारत ने टेस्ट मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली।
शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 52 रन पर नाबाद रहे। ध्रुव जुरैल ने 39 नाबाद रन बनाए और टीम इंडिया को कमाल की जीत दिला दी। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 72 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 55 रन और यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने देश को दी 41,000 करोड़ की रेल योजनाओं की सौगात, झारखंड को भी मिला बहुत कुछ