Article 370 Movie Review, Rating and Release Updates: कश्मीर का सबसे पुराना मुद्दा आर्टिकल 370 रहा है, जिसे मोदी सरकार द्वारा हटाकर इतिहास रच दिया गया। ऐसे में अब इस आर्टिकल पर ही आधारित फिल्म लेकर आए हैं डायरेक्टर आदित्य जामभले। यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) को आज यानी 23 फरवरी, 2024 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिसमें सिनेमा जगत के तमाम स्टार्स पहुंचे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलेब्स और लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। सभी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और यामी गौतम को बेस्ट कहा है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर सकती है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि फिल्म को लेकर लोगों का क्या रिएक्शन और सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस कैसी है।
फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ का निर्देशन कर चुके आदित्य धर ने सत्य घटना पर आधारित एक और फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का निर्माण किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की घटनाओं से आम जनता भली भांति परिचित हैं। लेकिन इस धारा को हटाने से पहले क्या-क्या तैयारियां हुई, वह सब इस फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के प्रधानमंत्री कार्यालय के टॉप सीक्रेट फैसले पर आधारित है।