Ranchi Test: चौथे टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम, जायसवाल ने खेली यशस्वी पारी

Ranchi Test: Second day in the name of bowlers, Jaiswal played a successful innings.

Ind Vs England Test Match Ranchi: इंगलैंड के जो रूट 122 रनों पर नाबाद लौटे और भारतीय पारी में यशस्वी जायसवाल ने संघर्षपूर्ण अर्द्धशतक ठोंका, फिर भी भारत और इंगलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंगलैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 302 रनों से आगे बढ़ाई लेकिन 353 रनों से आगे नहीं बढ़ सकी। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय 106 रनों पर नाबाद जो रूट 122 रनों पर नाबाद लौटे। कल 31 रनों पर नाबाद ओली रोबिन्सन 58 रन बनाकर 347 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए तो उसके बाद इंगलैंड पारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पायी और उसके सभी विकेट 353 रनों पर गिर गये। आज इंगलैंड की पारी में गिरने वाले सभी विकेट रवीन्द्र जडेजा ने झटके। जडेजा ने इंगलैंड की पहली पारी ने 67 रन देकर 4 विकेट झटके।

इंगलैंड की पारी समाप्त होने के बाद जब भारत ने अपनी पहली पारी शुरू की तब रोहित शर्मा के रूप में पहले झटका जल्दी लग गया। रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए, उस समय भारत का कुल स्कोर 4 रन ही था। भारत को यह झटका इंगलैंड के सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिया। इसके बाद इंगलैंड के ऑफब्रेक गेंदबाज शोएब बसीर ने भारतीय टीम के एक के बाद एक करके चार झटके दिये। शुभमन गिल (38), रजत पटीदार (17), रवीन्द्र जडेजा (12 ) के तो पैवेलियन भेजा ही। विकेटों के पतझड़ के बीच जमकर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल का भी विकेट अपनी झोली में डाल दिया। यशस्वी पांचवें बल्लेबाज के रूप में 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाये। सरफराज खान (14) और आर आश्विन (1) के विकेट टॉम हार्टली ने लिये।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने 7 विकेट पर 219 रन बना लिये थे। ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नाबाद हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: AAP-Congress में बनने लगी है बात, 4 राज्यों में सहमत, पर क्या होगा पंजाब में?