जो रूट ने ठोंका शतक, तो बिहार के आकाश दीप ने पहले टेस्ट में किया कमाल
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप की शानदार शुरुआत और इंगलैंड टीम के धुरंधर बल्लेबाज जो रूट का शतक रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन का मुख्य आकर्षण रहे। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय इंगलैंड ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिये हैं।
यह रांची टेस्ट के पहले दिन की पूरी कहानी है। लेकिन असल कहानी यह है कि एक समय इंगलैंड के 5 बल्लेबाज मात्र 112 रनों पर वापस पैवेलियन लौट गये थे, वह भी दिन के खेल के पहले सेशन में ही। लेकिन उसके बाद जो रूट और बेन फोर्क ने मोर्चा सम्भाल लिया और टीम को संकट में फंसने से बचा लिया।
इंगलैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन जब लंच से पहले इंगलैंड टीम के 5 विकेट पतझड़ की तरह झड़ गये तब लगने लगा कि सीरीज के पिछले मैचों की कहानी दोहराई जायेगी और यह मैच भी जल्द ही समाप्त हो जायेगा। अपना पहला टेस्ट खेल रहे आकाश दीप ने ही एक के बाद एक तीन विकेट झटक कर इंगलैंड को संकट में डाला। उन्होंने सबसे पहले बेन डकेट को चलता किया। जब टीम का स्कोर 47 था तब डकेट 11 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों लपके गये। अभी टीम के खाते में कोई और जुड़ा भी नहीं था, इंगलैंड टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज ओली पोल बिना खाता खोले आकाश दीप की गेंद पर पगबाधा हो गये। इसके बाद पिच पर जमकर बल्लेबाजी कर रहे जैक क्राउली 42 रन बनाकर आकाशदीप का ही शिकार शिकार बने। आकाश दीप ने उन्हें बोल्ड आउट किया। तब इंगलैंड का कुल स्कोर 57 रनों का था। लंच से पहले इंगलैंड ने दो और विकेट खोये। जॉनी बेयरस्टो 38 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर पगबाधा हुए। अम्पायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया, जो भारत के पक्ष में गया। अभी इंगलैंड इस झटके से सम्भला भी नहीं था कि कप्तान बेन स्टोक 3 रन बनाकर रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा हो गये। बेन स्टोक के आउट होने के बाद लंच घोषित कर दिया गया। लंच के समय इंगलैंड का कुल स्कोर 3 विकेट पर 112 रन था।
लंच और टी के बीच के सेशन में इंगलिश बल्लेबाजों जो रूट और बेन फोर्क ने भारतीय गेंदबाजों को निराश कर दिया। दोनों ने इंगलैंड टीम का स्कोर इस सेशन में 112 से 198 रनों तक पहुंचा दिया।
तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों को 2 सफलता जरूर मिली, लेकिन इंगलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद थे। इस सेशन में आउट होने वाले खिलाड़ी बेन फोर्क और टॉम हार्टले थे। जो रूट का अच्छा साथ निभाने के बाद फोर्क 47 रन बनाकर मो. सिराज का शिकार बने। सिराज ने जडेजा के हाथों कैच लपकवाकर उनकी पारी का अन्त किया। लेकिन तब तक इंगलैंड की पारी में 225 रन जुड़ चुके थे। यानी दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठे विकेट से लिए 113 रन जोड़ लिये थे। आज के खेल में आखिरी बल्लेबाज के रूप में हर्टले 13 रन बनाकर आउट हुए। मो. सिराज ने उन्हें बोल्ड किया। जो रूट 106 और ओली रोबिन्सन 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों बल्लेबाज आठवें विकेट के लिए अब तक नाबाद 58 रन जोड़ चुके हैं।
रांची टेस्ट के पहले दिन इंगलैंड की पहली पारी में भारत के तेज गेंदबाजों ने कुल 5 विकेट झटके हैं। आज के हीरो रहे आकाश दीप ने 17 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट लिये हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने आज 13 ओवर ही गेंदबाजी की और 60 रन देकर 2 विकेट लिये। रवीन्द्र जडेजा ने 55 रन देकर 1 और आर आश्विन ने 83 रन देकर 1 विकेट लिये।
बता दें कि मैच शुरू होने से पहले रांची की पिच को स्पिनर की पिच कहा जा रहा था। लंच के पहले के खेल में जब दो विकेट स्पिनरों ने लिये और कई गेंदें जब काफी लो हुईं तब यही समझा गया कि यह स्पिन गेंदबाजों को ही मदद देगी। लेकिन बाद के सेशन में इंगलिश गेंदबाज ही स्पिनरों पर हावी रहे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: जुमार नदी पर 7.5 करोड़ की लागत से बनेगा शहर का सबसे बड़ा शवदाह गृह