सेंट जेवियर्स स्कूल डोरंडा के कंप्यूटर साइंस शिक्षक एवं प्लस टू के समन्वयक संतोष कुमार को सबसे लंबे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पाठ शीर्षक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड घोषित होने पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता सह रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज भट्ट एवं अनूप दास ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्कूल परिसर मे संतोष कुमार को बुके देकर एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय सर्राफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संतोष कुमार ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टाइटल होल्डर खिताब जीतकर पूरे विश्व में भारतवर्ष एवं झारखंड का गौरव एवं मान बढ़ते हुए सभी को गौरवान्वित किये है।
उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को संतोष कुमार ने 48 घंटे 15 मिनट तक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का क्लास लेते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के लिए 13 बैच का क्लास लिया जिसमें 10वीं से 12वीं स्कूल के 330 स्टूडेंट शामिल हुए एक बैच 4 घंटे का रहा, जिसमें 27 से अधिक स्टूडेंट शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्लास के तहत जावा के बारे में पढ़ाया। उन्होंने बताया कि संतोष कुमार द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 वर्गों के लिए कंप्यूटर से संबंधित लगभग 24 किताबों का संपादन एवं लेखन भी किया गया है।
संतोष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने लंबे समय तक क्लास लेना काफी चुनौती पूर्ण था लेकिन बच्चों की उत्साह को देखकर मुझे भी ऊर्जा मिलती रही, उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है अभ्यास ही कुंजी है हार ना माने और विश्वास रखें कि आप हासिल कर लेंगे तो सफलता तय है, उन्होंने बताया कि मेरे प्रेरणा स्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, जब यूएनओ में प्रधानमंत्री के योग करने का रिकॉर्ड बनाया था तब से ही अपने राज्य के लिए मुझे कुछ करने का चेतना जगा, तथा टेक्नोलॉजी एवं आईटी सेक्टरों में अत्याधिक बढ़ावा देने के प्रति उनके जुड़ाव से प्रेरणा मिला।
इस अवसर पर- फादर अजीत खेस,फादर इग्नेसियस लकड़ा, फादर रवि भूषण खेस, फादर रोशन बागे, अभिषेक गुप्ता, सीमा सिंह, शिवेश सिंह, रतन भूषण, रेमा दास, नेहा आलम, सना साहाव, रश्मि श्रीवास्तव, सुकृति कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 22 मार्च से IPL 2024 का आगाज, धोनी की CSK और फाफ डू प्लेसी की RCB उद्घाटन मैच को लेकर उत्साहित