क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेन्दुलकर इन दिनों धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में विराजमान हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में स्थानीय लोगों के किक्रेट खेलने का आनंद भी उठा रहे हैं। ऐसे में रास्ते से गुजरते जब उन्होंने देखा कि सड़क पर कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे तो अपनी गाड़ी रुकवा दी और खेलने लग गये उनके साथ क्रिकेट। उन्होंने युवकों संग क्रिकेट भी खेली, शानदार शॉट्स भी लगाए और उल्टे बेट से भी बल्लेबाजी का कमाल भी दिखाया। वहां से रवाना होने से पहले उन्होंने सबके साथ सेल्फी भी ली।
बता दें, सचिन तेन्दुलकर अपने परिवार पत्नी अंजलि तेन्दुलकर और बेटी सारा तेन्दुलकर के साथ कश्मीर के मौसम का आनन्द उठा रहे हैं। पिछले दिनों घूमते-घूमते वह पुलवामा के एमजी स्पोर्ट्स के बल्ला बनाने वाली फैक्ट्री पहुंच गये। वहां उन्होंने देखा कि बल्ला कैसे बनता है। मजदूरों से उन्होंने बात की और स्थानीय लोगों के साथ भी मौज-मस्ती की।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झामुमो को झटका, बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे विधायक हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट ने खारिज की याचिका