झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने बुधवार को मोरहाबादी में ‘अबुआ आवास योजना’ के साथ ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना’ की शुरुआत की। चम्पाई सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि अब गांवों से विकास यात्रा की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ने रांची जिले के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि झारखंड में अब कोई भी गरीब बिना आवास के नहीं रहेगा। सभी गरीबों का अपना पक्का तीन कमरों का मकान होगा। सीएम ने लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने योजना के बारे में बताने के साथ राज्य की उपेक्षा के लिए केन्द्र सरकार को कोसा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार झारखंड के साथ भेदभाव करती है। हम राज्य में सड़कें बना रहे हैं और केन्द्र सरकार कहती है कि हम भ्रष्टाचार करते हैं। केन्द्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर झारखंड को परेशान और अस्थिर कर रही है। रांची के मोरहाबाद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी उपस्थित थे।
पहले चरण में होगा 250 बसों का संचालन
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत पहले चरण में 250 बसों का संचालन किया जाना है। योजना के तहत बस संचालकों को वाहन खरीद पर सब्सिडी मिलेगी। इन बसों में 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक, छात्र, दिव्यांग और राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन से आच्छादित महिलाएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। बसों के परिचालन में परेशानी न हो इसके लिए सभी वाहनों को रोड टैक्स से 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरुआत करने का सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुगम और निःशुल्क यात्रा का लाभ देना है। सरकार का मानना है कि बसों का परिचालन शुरू होने से गांवों को शहरों से जोड़ना आसान हो जायेगा। इससे ग्रामीण अपनी जरूरत की चीजों के साथ कृषि के सामान और उपकरण सहजता से अपने गांवों में ले जा सकतेंगे। गांव शहरों से जुड़ेंगे तो गांवों का भी विकास होगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: चेहरा चमकाने वाली नहीं, वास्तविक राजनीतिक रैलियां जिन्होंने बदली देश की दिशा