IND vs ENG Ranchi: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेलने के लिए भारत और इंगलैंड टीमों के रांची पहुंचने से पहले बाधाएं पहुंच गयीं। सबसे पहली बाधा खालिस्तानी आतंकी पन्नू था जिसने झारखंड के नक्सलियों से मैच में व्यवधान डालने की अपील की थी। जिसको लेकर रांची के धुर्वा में एक प्राधमिकी दर्ज करवाई गयी है। लेकिन दूसरी बाधा ऐसी है जिससे पार पाना किसी के लिए सम्भव नहीं है। इस बाधा का नाम है बारिश। दोनों टीमों के आने तक रांची का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। लेकिन बुधवार को आसमान पर बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है। जबकि झारखंड में कुछ दिनों से अच्छी-खासी धूप देखी जा रही थी। लेकिन एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग की मानें तो 24 फरवरी तक राज्य में रांची समेत कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं कई जिलों में बारिश की भी संभावना है। इससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। सम्भावना जतायी जा रही है कि भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के बीच भी हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इससे फैंस को निराश होने कि जरूरत नहीं है। बारिश होती भी है तो पांच दिनों तक चलने वाले मैच को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पायेगी।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 21 फरवरी से 24 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, रांची, पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, देवघर, कोडरमा, गिरिडीह, पाकुड़, दुमका, साहिबगंज में बारिश होने की संभावना है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: लखीसराय में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल- VIDEO
IND vs ENG Ranchi