Chatra News: चतरा के बीएसएफ के जवान का प्रयागराज में ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत। निधन के बाद जवान अमित कुमार दांगी के पार्थिव शरीर को लाया जा रहा पैतृक गांव राजपुर। गुजरात के भुज में पदस्थापित थे अमित, छुट्टी में घर आने के दौरान विगत 18 फरवरी की रात रास्ते मे हुआ था हादसा। घटना के बाद गांव में पसरा मातम, 9 बजे शव को लेकर बीएसएफ की गाड़ी पहुंचेगी राजपुर। स्थानीय मुखिया विकास कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ो लोग शव को लेने पहुंचे ईटखोरी। ईटखोरी से सम्मान के साथ ग्रामीण जवान के शव को लाएंगे राजपुर। गांव स्थित श्मसान घाट पर आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार।
चतरा से सूर्यकांत की रिपोर्ट
इसे भी पढें: बजट सत्र में शामिल होने की हेमंत सोरेन ने मांगी इजाजत, 23 फरवरी से शुरू हो रहा सत्र
chatra news