Chatra News: चतरा के BSF जवान की प्रयागराज में ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत, छुट्टी लेकर मां से मिलने आ रहा था घर

chatra news, chatra bsf soilder, chatra news update, चतर, चतरा की खबर

Chatra News: चतरा के बीएसएफ के जवान का प्रयागराज में ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत। निधन के बाद जवान अमित कुमार दांगी के पार्थिव शरीर को लाया जा रहा पैतृक गांव राजपुर। गुजरात के भुज में पदस्थापित थे अमित, छुट्टी में घर आने के दौरान विगत 18 फरवरी की रात रास्ते मे हुआ था हादसा। घटना के बाद गांव में पसरा मातम, 9 बजे शव को लेकर बीएसएफ की गाड़ी पहुंचेगी राजपुर। स्थानीय मुखिया विकास कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ो लोग शव को लेने पहुंचे ईटखोरी। ईटखोरी से सम्मान के साथ ग्रामीण जवान के शव को लाएंगे राजपुर। गांव स्थित श्मसान घाट पर आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार।

chatra news, chatra bsf jwan, chatra bsf soilder, chatra news update, chatra ki news

चतरा से सूर्यकांत की रिपोर्ट

इसे भी पढें: बजट सत्र में शामिल होने की हेमंत सोरेन ने मांगी इजाजत, 23 फरवरी से शुरू हो रहा सत्र

chatra news