Jharkhand: बजट सत्र में शामिल होने की हेमंत सोरेन ने मांगी इजाजत, 23 फरवरी से शुरू हो रहा सत्र

Jharkhand: Hemant Soren sought permission to attend the budget session

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा सत्र में शामिल होने की इजाजत मांगी है। झारखंड का विधानसभा सत्र 23 फरवरी से शुरू होने वाला है। इसलिए हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट में अर्जी देकर विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि 23 फरवरी को शुरू होने वाले बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति दी जाये। हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में अनुमति मांगे जाने वाला पत्र दाखिल किया है। बता दें कि इससे पहले झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में हेमंत सोरेन को शामिल होने की अनुमति मिली थी और वह चम्पाई सोरेन के विश्वास मत में शामिल हुए थे। बता दें कि फिलहाल हेमंत सोरेन जमीन खरीद-बिक्री के फर्जीवाड़ा मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से आप प्रत्याशी ने जीत लिया चंडीगढ़ मेयर पद, बीजेपी को झटका