सुप्रीम कोर्ट ने आप के अवैध 8 मतों को ठहराया वैध
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में भाजपा को जोरदार झटका लगा है। आप की शिकायत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के फैसले को पलटते हुए आप प्रत्याशी को विजयी घोषित किया है। इससे आप के खेमे में जहां खुशी का माहौल बन गया है, वहीं भाजपा को करारा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अमान्य घोषित किये गये 8 मतपत्रों को वैलिड घोषित किया है। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को दोषी ठहराया है जिन्होंने मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की थी। अदालत ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान मसीह के आचरण की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया।
आप की शिकायत पर अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अभिषेक मनु सिंघवी और गुरुमिंदर सिंह ने दलीलें दीं तथा सुबूत के रूप में वीडियो फुटेज भी प्रस्तुत किया। जिसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बसंत सोरेन ने सम्भाला पदभार, प्रोजेक्ट भवन का कमरा नं. 8 बना ऑफिस