मंगलवार को भारतीय टीम और इंगलैंड की टीम चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए रांची पहुंच रही हैं। इंगलैंड की टीम लगातार हार कर सीरीज गंवाने के कगार पर खड़ी है, उसके बावजूद क्रिकेट फैन्स रांची में एक कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ टीम में शामिल किये गये नये खिलाड़ियों की एक झलक पाने और उनकी क्रिकेट प्रतिभा निहारने की इच्छा रखे हुए है। ठीक ऐसी ही कुछ इच्छा क्रिकेट टीम के युवा और नये शामिल किये गये खिलाड़ियों ने क्रिकेट आइकॉन और रांची के युवराज महेन्द्र सिंह धौनी से मिलने की पाल रखी है। ये युवा खिलाड़ी धोनी से मिलकर उनसे बहुत कुछ सीखने की भी इच्छा भी संजाये हुए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम में सरफराज खान, देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल जैसे कुछ नये नाम हैं। जिन्हें अभी अपनी सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखना है ताकि अपने खेल को और निखार सकें। वैसे तो आज ढेरों खिलाड़ी आईपीएल के कारण एक दूसरे से मिलते रहते हैं, उनके साथ और उनके खिलाफ खेलते भी रहते हैं। धोनी ने भले ही अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल से अभी भी जुड़े हुए हैं। इसलिए उनसे भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी कहीं न कहीं मिलते रहते हैं। लेकिन चूंकि ये खिलाड़ी रांची आ रहे हैं और धोनी रांची के हैं, इसलिए उनके शहर आना और उनसे मिलना उन्हें अलग ही आनन्द देगा। धोनी जब स्टेडियम में मौजूद होंगे तो यह उनके लिए प्रेरणा का काम करेगा। इसलिए युवा ही नहीं, सीनियर खिलाड़ी भी चाहेंगे कि जब टेस्ट मैच चल रहा हो, धोनी स्टेडियम में मौजूद रहें।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: शिबू सोरेन के आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित