महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस समय सपरिवार कश्मीर के दौरे हैं। कश्मीर की वादियों का नजारा लेने के साथ शनिवार को वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के चेरसू इलाके में एक बैट निर्माण करने वाली फैक्ट्री पहुंच गये। एमजे स्पोर्ट्स फैक्ट्री खेल सामान बनाने वाली काफी चर्चित फैक्ट्री है। तेंदुलकर ने एमजे स्पोर्ट्स फैक्ट्री का दौरा कर देखा कि वहां किस प्रकार बैट का निर्माण हो रहा है। पूर्व क्रिकेटर ने वहां के श्रमिकों से बातचीत भी की। बता दें कि बल्ला बनाने वाली इस एमजे स्पोर्ट्स फैक्ट्री का स्वामित्व चेरसू के दो भाइयों मंजूर और जाविद के पास है। इस, दौरान तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर भी थीं। सचिन तेन्दुलकर और उनके परिवार को अपने बीच पाकर स्थानीय लोग काफी गदगद थे। लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: लीजिये, राहुल गांधी की यात्रा MP पहुंचने से पहले भी हो गया खेला! ‘कमल’ के होंगे कमलनाथ, नकुलनाथ भी जायेंगे साथ!