Rahul Gandhi Tejashwi Yadav: राहुल गांधी के रोहतास जिला में न्याय यात्रा के दौरान पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज राहुल गांधी के न्याय यात्रा के बीच सारथी बन गए. राहुल गांधी की वाहन को जमुहार से सासाराम शहर तक तेजस्वी यादव ने चला कर लाए. इससे स्पष्ट संदेश जाता है कि राहुल गांधी के सारथी तेजस्वी बन गए हैं.
गौरतलाप हो की रोहतास जिला में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी जमुहार से शुरू किया जो सासाराम शहर होते हुए रोहतास जिला के टेकरी में किसानों से रुबरु होते हुए. लोगों में चर्चा है कि कल तक राहुल गांधी के माने जाने वाले न्याय यात्रा अब महागठबंधन की न्याय यात्रा बन गई है. न्याय यात्रा के दौरान रोहतास जिला में कार्यकर्ता समेत आम जनों में काफी उत्साह देखा गया. जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.