Farmers Protest Bharat Bandh: आज किसानों का भारत बंद, झारखंड में भी दिख रहा असर, नोएडा में धारा 144 लागू

Farmers Protest Bharat Bandh

Farmers Protest Bharat Bandh: किसान  संगठनों के भारत बंद के समर्थन में  जिला कांग्रेस अध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में झूलन सिंह चौक के समक्ष एन एच रांची राउरकेला  को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई. जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की ने कहा की किसानों का  राष्ट्रव्यापी बंद कृषि उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य एसपी की गारंटी बेरोजगारी एवं केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है। किसान संगठनों ने समाज के सभी वर्ग यथा छात्र युवा महिला पेंशनधारी छोटे व्यापारियों ट्रक संचालकों पत्रकारों एवं सांस्कृतिक आंदोलनकारी से राष्ट्रीय स्तर पर आम जनों के जीविका से जुड़े मुद्दे को लेकर जन दबाव बनाने हेतु आंदोलन का समर्थन कर सड़क पर उतरी है और बंद को सफल बनाने के लिए कमर कस कर तैयार है.

जिला  कांग्रेस कमेटी एकजुटता के साथ भारत बंद का समर्थन करते हुए सड़क पर उतरी है। तिर्की ने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सभी प्रखंडों मे सड़क पर उतरे हैं. बंद को सफल बनाने में कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि शमी आलम प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र तिर्की दिलीप तिर्की जॉनसन मिंज प्रदीप केसरी कौशल किशोर रोहिल्ला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा जिला परिषद अध्यक्ष कांग्रेस नेत्री शीला देवी मोहम्मद आफताब के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी सड़क पर जमे रहे ।

वही कांग्रेस के चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले झारखंड पार्टी के सुप्रीमो एनोस एक्का उनके समर्थक मुकेश कुमार व अन्य ने भी पार्टी का झंडा लेकर बंद का बढ़ चढ़कर समर्थन किया । वहीं कुछ लोगों ने चुटकियां लेते हुए कहा की झारखंड कांग्रेस व अन्य पार्टियों को कोस्ती है जबकि मोदी विरोध के नाम पर शहज साथ खड़ी दिखती हैं ।

ये भी पढ़ें: Champai Soren मंत्रिमंडल का विस्तार आज, क्या झारखंड में भी होगा बिहार वाला फॉर्मूला? इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री