Hemant Soren ने WhatsApp Chat किया स्वीकार, दस्तावेज पर हस्ताक्षर से इनकार

Jharkhand: Hemant Soren accepted WhatsApp chat, refused to sign

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren ED की विशेष अदालत से न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिये गये। न्यायिक कस्टडी में लिये गये हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले मामले की जांच चल रही है। ईडी उनसे 13 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। ईडी बरियातू स्थित बड़गाई की आर्मी की जमीन में हुए फर्जीवाड़े की कई एगल से जांच कर रहा है। इस जांच के क्रम में सीएम Hemant Soren से जुड़े कुछ व्हाट्सऐप चैट सामने आये हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन ने व्हाट्सऐप चैट उन्हीं के हैं, इसको उन्होंने स्वीकार किया है। सूत्रों के अनुसार, रांची जमीन घोटाले में ईडी को हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह के मोबाइल से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। विनोद सिंह के मोबाइल से जो चैट मिले हैं, उसे हेमंत सोरेने ने स्वीकार किया है। लेकिन इससे जुड़े दस्तावेज पर उन्होंने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है। जानकारी यह भी मिली है कि ईडी की ओर से बार-बार मांगने पर भी हेमंत सोरेन ने अपना मोबाइल एजेंसी को नहीं दिया। बता दें कि ईडी को विनोद सिंह के दो अलग-अलग मोबाइल से 539 और 210 पन्नों के चैट मिले थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: जन समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता, सीएम चम्पाई ने सरायकेला-खरसावां में सुनी लोगों की फरियाद