Jharkhand: राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने दिया 150 करोड़ टैक्स, घर से बरामद हुए थे 350 करोड़

Jharkhand: Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu paid Rs 150 crore tax

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने 150 करोड़ रुपयों का टैक्स जमा किया है। यह टैक्स उन्होंने अपने कई ठिकानों से बरामद किये गये 350 करोड़ रुपये के बदले में अदा किया है। बता दें कि पिछले दिनों राजधानी रांची और लोहरदगा के ठिकानों पर छापेमारी कर आयकर विभाग (IT) ने 350 करोड़ रुपयों की नकदी समेत अन्य सम्पत्ति जब्त की थी। अब धीरज साहू ने पिछले साल के लिए अपना रिटर्न संशोधित करते हुए 150 करोड़ रुपये पर टैक्स का भुगतान किया है। सांसद धीरज साहू ने सम्पत्ति बरामद किये जाने के बाद कहा था कि बरामद कुछ नकदी चालू वित्त वर्ष के दौरान किए गए व्यवसाय से संबंधित है, जिसके लिए रिटर्न अगले वित्त वर्ष में दाखिल किया जाना है।

धीरज साहू के यहां से जो सम्पत्ति आयकर विभाग ने जब्त की थी उसके बाद में कहा जा रहा है कि 50 करोड़ रुपये के बारे में बताने में सांसद असमर्थ थे। सम्भव है कि सांसद को इस पर अतिरिक्त जुर्माना भी देना पड़ सकता है। आई की जब छापेमारी खत्म हुई थी तब उसने 329 करोड़ रुपये जब्त किये जाने की बात कही थी। साथ ही उसने यह भी कहा था कि इस नकदी का बड़ा हिस्सा ओडिशा के कई शहरों से जब्त किया गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें  Jharkhand: कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात, पूर्व सीएम की खत्म हो रही ईडी रिमांड