पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज तीन दिनों की तीसरी ईडी रिमांड कुल मिलाकर 13 दिनों की रिमांड गुरुवार को समाप्त हो रही है। उम्मीद है आज उन्हें होटवार स्थित केन्द्रीय बिरसा कारागार न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा। इस बीच ईडी की स्पेशन कोर्ट में पेशी से पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने उनसे मुलाकात की है। ईडी कोर्ट की ओर से निर्धारित यह मुलाकात आधे घंटे हुई।
हेमंत सोरेन के PMLA कोर्ट में आज पेश किया जायेगा। अब देखना यह है कि क्या ईडी कुछ और दिनों की रिमांड स्पेशल कोर्ट से मांगती है या फिर हेमंत सोरेन को कोर्ट न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित केन्द्रीय बिरसा कारागार भेजता है। फिलहाल सदर अस्पताल से मेडिकल की टीम ईडी कार्यालय पहुंची है जहां उनकी मेडिकल जांच की गयी। मेडिकल टीम के डॉक्टर अजय कुमार झा ने हेमंत सोरेन की मेडिकल जांच की है।
इस बीच व्हाट्सऐप चैट के बारे में जवाब देने के लिए आर्टिकेट् बिनोद सिंह ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं। जहां उनसे ईडी व्हाट्सऐप से सम्बंधित जानकारियां हासिल करने के लिए पूछताछ कर रहा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में पेपर लीक कोई नई बात नहीं, भाजपा राज में भी मामला आया है सामने – चम्पाई सोरेन