Nitish Kumar Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम सोनू पासवान है और यह मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है. उसने डीजीपी आर एस भट्टी को ऑडियो क्लिप भेजकर धमकी दी थी. वहीं, पटना में एक यूट्यूबर को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी का वीडियो अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूबर के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.
कर्नाटक से गिरफ्तार आरोपी
सोनू पासवान ने 31 जनवरी को डीजीपी आरएस भट्टी को व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप भेजा था. जिसमें उसने कहा था कि नीतीश कुमार को भाजपा से अलग होने के लिए कहें, नहीं तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा. साथ ही, उसने अन्य विधायकों को भी मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने जांच के बाद सोनू का लोकेशन कर्नाटक में ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
पटना में यूट्यूबर गिरफ्तार
एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने वीडियो के आधार पर यूट्यूबर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Nitish Kumar Bihar