Ranchi के St. Xavier College के छात्रों ने झारखण्ड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024 में भाग लेकर मैडल जीता है| मैडल जीतने वालों में मास्टर केटेगरी से कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनिर्बान गुप्ता, छात्रों में पुरुष एकल सब जूनियर केटेगरी से ललित नारायण सिंह लागुरी, सूरज तिग्गा व मानस जायसवाल और लादुरा चाकी, जूनियर केटेगरी से डेनिस नीर लकड़ा और दीपक कुमार चंद्रवंशी तो वहीँ महिला एकल से अपुरबा सौम्य कच्छप शामिल हैं| डॉ. अनिर्बान गुप्ता ने कुल 255 किलोग्राम उठाकर फुल पॉवर लिफ्टिंग में सिल्वर व बेंचप्रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया है| पुरुष के विभिन्न श्रेणी में लादुरा चाकी ने स्वर्ण पदक, डेनिस नीर लकड़ा सिल्वर मैडल व ललित नारायण सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया है तो महिला एकल से अपुरबा सौम्य ने कुल 265 किलो वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया है| कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर नबोर लकड़ा व उप प्राचार्य डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर ने पदक विजेताओं को शुभेच्छा प्रदान कर उन्हें आगे भी ऐसे ही सफलीभूत होने प्रेरणा प्रदान की.
इसे भी पढ़ें: बाघमारा विधायक Dhullu Mahto दुष्कर्म के आरोप से हुए बरी, जानिए कब का था मामला