Jharkhand: धनबाद के कारोबारियों श्याम शर्मा और अमितेश सहाय के ठिकानों पर आईटी की दबिश

IT raid on the premises of Shyam Sharma and Amitesh Sahay of Dhanbad

इनकम टैक्स विभाग (IT) ने धनबाद के चर्चित कारोबारी श्याम शर्मा के ठिकानों पर दबिश दी है। आईटी ने कारोबारी के जय टीएमटी फैक्ट्री, दफ्तर और फ्लावर मिल पर सर्वे करने पहुंची। सुबह 6 बजे से ही जमशेदपुर की आईटी टीम की कार्रवाई चल रही है।

श्याम शर्मा के अलावा अमितेश सहाय के ठिकानों पर भी छापेमारी की खबरें आ रहीं। हालांकि सूत्रों के अनुसार अमेतिश सहाय ने अपने ठिकानों पर छापेमारी की खबरों का खंडन किया है। बता दें कि धनबाद के चर्चित कारोबारी हैं अमितेश सहाय JMM नेता हैं। परन्तु खबर यही आ रही है कि दोनों कारोबारियों के आवास व दफ्तर पर आयकर ने छापा मारा है। इन छापेमारियों में आईटी की टीम के हाथ क्या-क्या लगा है, इसकी प्रतीक्षा की जा रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत, मौत की सजा पा चुके 8 पूर्व नौसैनिक स्वदैश लौटे