Nawada Loot: बिहार के नवादा जिले में सोमवार की सुबह डेली बेली पार्सल के कार्यालय में हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. नकाबपोश बदमाश ने कार्यालय में घुसकर 2 लाख 18 हजार रूपये लूट लिए. घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर मुहल्ला में हुई.घटना के समय कार्यालय में एक कर्मी काम कर रहा था. बदमाश ने कर्मी को बंदूक की नोक पर धमकाया और कैश बॉक्स का चाभी मांगा. चाभी देने में आनाकनी करने पर बदमाश ने कर्मी से मारपीट भी की. इसके बाद बदमाश अलमीरा में रखा 2 लाख 18 हजार रूपये कैश लेकर फरार हो गया.
लूट की वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है. वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है. कर्मी समीर कुमार ने बताया कि बदमाश ने उसे बंदूक की नोक पर धमकाया और मारपीट भी की. उसने बताया कि बदमाश ने करीब 10 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने हेमंत की याचिका की स्वीकार, अब ED को कोर्ट में देना होगा जवाब, अगली सुनवाई 27 फरवरी को
Nawada Loot