Bihar Floor Test: बिहार में पिछले कुछ दिनों से सियासी हलचल है. नीतीश कुमार ने जबसे महागठबंधन का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का दामन थाम लिया है, तभी से खेला शब्द चर्चा में है. नीतीश के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव ने कहा था कि अभी खेला बाकी है. अब विधानसभा में शक्ति परीक्षण की घड़ी आ गई है. नीतीश सरकार को विधानसभा में आज बहुमत साबित करना है और इससे पहले तेजस्वी फ्रंट फुट पर हैं. उनकी पार्टी ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से ठीक पहले भी खेला होने का दावा किया है.
फ्लोर टेस्ट के क्रम में वोटिंग को लेकर अलग-अलग दावे
फ्लोर टेस्ट के क्रम में वोटिंग के परिणाम को ले सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा अलग-अलग दावे किए जाने का दौर पर भी चल रहा. सत्ता पक्ष का कहना है कि बहुमत का आंकड़ा हमारे पास काफी सहजता से है. हमारे सारे विधायक हमारे साथ हैं. वहीं विपक्ष खेला होने का दावा कर रहा. विपक्ष का दावा है कि सत्ता पक्ष के विधायक हमारे संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें: मांझी ‘नॉट रीचेबल’ तो वहीं तीन विधायकों के फोन बंद, बिहार की सियासत में बड़ा खेला
Bihar Floor Test